1. एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
2. जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
3. अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
4. अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.
5. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
6. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.
7. धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
8. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
9. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
10. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
11. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
12. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
13. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
14. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
15. क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.